- शिवानी दीदी का प्रवचन: आज से सभी को धन्यवाद दें, फिर देखें दिन कितना बेहतर बन जाएगा

शिवानी दीदी का प्रवचन: आज से सभी को धन्यवाद दें, फिर देखें दिन कितना बेहतर बन जाएगा

आईएमए के आह्वान पर मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित जेयू के अटल ऑडिटोरियम में बीइंग लाइट विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर बीके शिवानी दीदी रहीं। जस्टिस अहलूवालिया और जस्टिस आनंद पाठक ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

'हमारी सोच यह है कि हम वही करेंगे जो दूसरे करते हैं, जो अलग बात है। जबकि हमें वही करना है जो सही है। हमें इस बात की चिंता नहीं करनी चाहिए कि दूसरे क्या कर रहे हैं। व्यक्ति की सराहना करें, फिर उसके काम को देखें। अगर हमें उसके काम में खामियां नजर आती हैं, तो वह सही नहीं है।'

यह बात अंतरराष्ट्रीय प्रेरक वक्ता बीके शिवानी दीदी ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के आह्वान पर आयोजित बीइंग लाइट प्रोजेक्ट के तहत भावनात्मक सशक्तिकरण कार्यक्रम में कही।

यह भी पढ़िए- आधार डेडलाइन: 14 दिसंबर तक अपडेट कर लें अपना आधार... वरना अटक जाएंगे कई जरूरी काम

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के आह्वान पर मंगलवार को जीवाजी यूनिवर्सिटी के अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में बीइंग लाइट (भावनात्मक सशक्तिकरण) पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्ना' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं। लिंक नीचे दिए गए हैं।

पहले काम की सराहना करें, फिर कमियां बताएं

शिवानी दीदी ने कहा, 'पहले सामने वाले के काम की सराहना करें, फिर उसके काम में कमियां निकालवाएं। ऐसा करने से तनाव दूर होगा। सुबह उठने के बाद और सोने से पहले सभी का आभार व्यक्त करें।

उन्होंने आगे कहा, जो हमारी मदद कर रहे हैं उनका भी धन्यवाद करें और जो हमारा बुरा कर रहे हैं उनका भी। फिर देखिए आपका दिन कितना बेहतर हो जाएगा। आपको अंदर से खुशी महसूस होगी।

यह भी पढ़िए- RBI की मौद्रिक नीति समिति की बैठक आज से शुरू, गवर्नर शक्तिकांत दास लेंगे ब्याज दरों पर फैसला

शिवानी दीदी ने आगे कहा कि जीवन में सब कुछ सही चल रहा है, फिर ऐसा क्यों लगता है कि सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, फिर खुशी क्यों महसूस नहीं होती? इसका कारण यह है कि दिनभर ऐसे कर्म करें कि आपको दुआएं मिलती रहें।

तनाव न लेने से सकारात्मक परिणाम मिलेंगे

जस्टिस आहलूवालिया ने कहा कि ईश्वर की इच्छा के बिना पत्ता भी नहीं हिल सकता, लेकिन तनाव लेने के दौरान हम यह बात भूल जाते हैं। मैंने जीवन में कभी तनाव नहीं लिया, इसके सकारात्मक परिणाम ही देखे हैं।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्ना' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं। लिंक नीचे दिए गए हैं।

कुछ बातें याद रखना और कुछ बातें भूल जाना अच्छा है।

जस्टिस आनंद पाठक ने कहा कि जीवन में हम जितने हल्के रहेंगे, उतना अच्छा रहेगा। अगर आप अध्यात्म को नहीं समझेंगे तो आप खुशी और आनंद में उलझ जाएंगे। इंसान आनंद पाना चाहता है, लेकिन हम खुशी की ओर मुड़ जाते हैं। जीवन में हमें कुछ बातें याद रखनी चाहिए और कुछ बातें भूल जानी चाहिए।

कार्यक्रम की रूपरेखा आईएमए अध्यक्ष डॉ. बृजेश सिंघल ने बताई। कार्यक्रम में जस्टिस मिलिंद रमेश फड़के, जस्टिस अनिल वर्मा, जस्टिस सुनीता यादव, जस्टिस आरसी वरसानी, जस्टिस राजेंद्र कुमार वानी, संभागायुक्त मनोज खत्री, कलेक्टर रुचिका चौहान, नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव, आईजी अरविंद सक्सेना, आईजी सुशांत सक्सेना, जीआरएमसी डीन डॉ. आरकेएस धाकड़, पीपुल्स मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. राजेश गौर, प्रदेश आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. कौल, डॉ. अशोक मिश्रा, डॉ. एएस भल्ला, डॉ. मुकुल तिवारी, आयकर उपायुक्त राकेश कुमार सहित अनेक व्यापारी, स्कूल प्राचार्य व सैकड़ों वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे।

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर बीके शिवानी दीदी, विशिष्ट अतिथि प्रशासनिक न्यायाधीश जस्टिस आनंद पाठक व जस्टिस जीएस अहलूवालिया सहित आईएमए अध्यक्ष डॉ. बृजेश सिंघल व सचिव डॉ. स्नेहलता दुबे मंच पर मौजूद रहीं।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag