- SDM लिखी स्कॉर्पियो ने ईको कार को मारी टक्कर, 2 की मौत, 5 घायल... रविवार सुबह खरगोन में भीषण हादसा

SDM लिखी स्कॉर्पियो ने ईको कार को मारी टक्कर, 2 की मौत, 5 घायल... रविवार सुबह खरगोन में भीषण हादसा

कार दली से बुरहानपुर जा रही थी, जिसमें बारात के लोग सवार थे। मृतकों की पहचान रामलाल और शोभाराम के रूप में हुई है। परिजनों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। एसडीएम ने लिखा कि एक स्कॉर्पियो ने ईको कार को टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार 2 लोगों की मौत हो गई।

सेंधवा स्कॉटलैंड जा रही स्कॉर्पियो की कहानी

स्कॉर्पियो के ड्राइवर समेत 5 लोग घायल हैं। हादसा रविवार सुबह 6.40 बजे हुआ। मृतकों की पहचान रामलाल और शोभाराम के रूप में हुई है। कार डली से बुरहानपुर जा रही थी। कार एक बारात का हिस्सा थी। (फोटो देखें)

बड़वानी जिले के सेंधवा से आई स्कॉर्पियो कार की डिटेल जुटाई जा रही है। घायल ड्राइवर का भी इलाज चल रहा है। हादसा ऑफिस के सामने जवाहर मार्ग मोड पर हुआ। परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। खरगोन पासपोर्ट पुलिस को जांच में लगाया गया है।

(टक्कर इतनी भीषण थी कि ईको कार स्कॉर्पियो कार से सीधी टक्कर लगने के बाद पलट गई।)

पुलिस के अनुसार, खरगोन में डायवर्सन रोड पर एसडीएम लिखी स्कॉर्पियो (एमपी 46 टी-0923) और ईको कार (एमपी 09 डब्ल्यूडी-4439) में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में टांडाबारु जिले के टांडाबारु स्टेट के दलकी निवासी 50 वर्षीय रामलाल लावारिसलाल और 49 वर्षीय शोभाराम नाथुपत की मौत हो गई। छात्रावास का बुरा हाल है।

टाउनशिप थाने के उपनिरीक्षक श्रीराम भूरिया ने बताया कि बारात की गाड़ी टांडा बड़ौदा थाने से बुरहानपुर जा रही थी। इसी दौरान डायवर्सन रोड पर पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने एक ईको कार और स्कॉर्पियो कार में भिड़ंत हो गई।

पुरानी लिखी कार के संबंध में पायरेट पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पता चलेगा कि स्कॉर्पियो कार किसकी थी। नासिक में टाउनशिप रोड पर कर्मचारियों की जांच की जा रही है।

बताया जा रहा है कि सेंधवा की ओर से डायवर्सन रोड पर स्थित मासिक कार्यालय के सामने तेज गति से जा रही मंजिल की गाड़ियों ने जवाहर मार्ग के मोड़ पर एक कार को सीधी टक्कर मार दी। 5 पीड़ितों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी के खतरे से बाहर होने की घोषणा की जा रही है। पुलिस ने बच्चों को मोहल्ले से बाहर निकलवा दिया है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag